रंगरा के मुरली में 22 जून को ज्योति की हत्या कर शव को लटका दिया था
नवगछिया: मुरली गांव में 18 वर्षीय ज्योति कुमारी की हत्या को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन रंगरा पुलिस अब तक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में असफल रही है। पीड़ित परिवार समेत कई घरों में चूल्हा नहीं जला है। पड़ोसी ही कभी-कभी खाना भेजते हैं। परिजनों का रोना-धोना दिन-रात जारी है और वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पुलिस जल्द ही हत्यारों को पकड़ लेगी। लेकिन अब तक थाने की गश्ती गाड़ी भी एक बार भी नहीं पहुंची है।
घटना 22 जून की शाम की है जब रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव में पड़ोसी दंपति से मामूली विवाद के बाद पूर्व सरपंच शंभु प्रसाद सिंह की बेटी ज्योति कुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव को उसके ही घर में पंखे से लटका दिया गया। ज्योति के पिता के लिखित आवेदन पर रंगरा थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है और न ही कोई ठोस साक्ष्य ढूंढ पाई है।
ज्योति के पिता ने नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा से बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। घटना के वक्त ज्योति के पिता और अन्य घरवाले घर पर नहीं थे। जब वे घर लौटे, तो ज्योति का शव पंखे से लटका मिला। मृतक के पिता का कहना है कि उनकी बेटी शिक्षित और होनहार थी और कभी आत्महत्या नहीं कर सकती।
ज्योति हत्याकांड में घरवालों को कुछ ठोस साक्ष्य मिले हैं, जिससे यह साबित हो सकेगा कि ज्योति की हत्या की गई है। जीएस न्यूज़ की टीम ने बुधवार को मुरली गांव का दौरा किया, जहां परिजनों के साथ सैकड़ों लोग कार्रवाई नहीं होने को लेकर आक्रोशित थे।
इस बारे में रंगरा थानाध्यक्ष राम राज सिंह से संपर्क असफल रहा।