एसएफएल की टीम जांच में जुटी
@ पिछले पांच दिनों के अंतराल में यह दूसरी घटना।
प्रदीप विद्रोही
भागलपुर। जिले के सन्हौला प्रखंड के अशरफनगर कब्रिस्तान में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार रात फिर नरमुंड तस्करों ने नवजात के शव को कब्र से निकालकर ले भागा है। इस बार तस्कर ने वीभत्स तरीके शव के साथ छेड़छाड़ किया है।
तस्कर ने नवजात के शव को काट कर इधर – उधर फेंक दिया था। जिस कारण कब्रगाह में खून के धब्बे भी बिखरे पड़े हैं। अशरफनगर कब्रिस्तान में ऐसा छठी बार हुआ है। इससे पहले पांच बार नरमुंड तस्करों ने कब्र खोदकर शव का सर काट कर ले जा चुका है। जबकि आज नवजात के शव को ही लेकर अपने साथ चला गया है। भागलपुर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी। लेकिन फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए नरमुंड चोरी करने वाले तस्करों ने गुरुवार रात को ही फिर घटना को अंजाम दिया है
घटना की जानकारी मिलने के बाद कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है। घटनास्थल पर पुलिस वालों की नियुक्ति की गई है, जबकि एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है, कब्रगाह में एसडीपीओ करीब 40 मिनट तक रुके। साथ ही मौके पर घूर-घूर कर कब्रगाह के अलग-अलग कब्र पर जाकर जांच पड़ताल किया। एसडीपीओ ने गांव वालें को साथ लेकर रात में भी पहरेदारी करने का निर्देश सन्हौला थाना पुलिस को दिया है।
लगातार हो रही घटनाओं से दहशत :
गांव के फाजिलपुर सकरामा पंचायत के अशरफनगर कब्रिस्तान में इस तरह की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले चार महिलाओं और एक पुरुष के शवों से सिर काटकर चुराऐ गए थे। गुरुवार रात को नवजात के शव के साथ इसी तरह हुआ। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने कब्रिस्तान में खून के धब्बे और बिखरे कफन को देखा, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। वही जब घटनास्थल पर एसडीपीओ जांच में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने पुलिस की जांच पड़ताल पर आरोप लगाते हुए उन्हें घेर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई है। गांव वालों को आरोप था कि 5 वर्षों से लगातार इसी कब्रगाह में इस तरह का कांड हो रहा है और पुलिस को हर बार आवेदन देने पर जांच पड़ताल करने की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है । कोई कार्रवाई नहीं होती है जिस कारण लगातार तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है और घटना को अंजाम दे रहे हैं।
घटना की जानकारी देते हुए नवजात के पिता सैफउल्लाह ने बताया कि शनिवार को बच्चा मृत्यु ही जन्म लिया था, इसके बाद हमने कब्रिस्तान में उन्हें दफना दिया था। आज मेरे बच्चे के कब्र को खोदकर शव को लेकर भाग गया है। बताया कि मेरे बच्चे के शव के साथ तस्करों ने वीभत्स तरीके से शव को काटा गया है। जिस कारण खून यहां – वहां बिखरे पड़े हैं। जो कपड़े व कफ़न उनके तन पर था वह सारा यहां वहां पड़ा हुआ था। जिसके बाद हम सभी को इकट्ठा करके फिर से कब्र में दफना दिया है।
जिला पार्षद प्रतिनिधि हारून रशीद ने बताया कि लगातार 5 सालों से इस तरह की घटना इस कब्रिस्तान में होता आ रहा है इस बार मामला ज्यादा तुल पकड़ लिया है तब जाकर पुलिस जांच पड़ताल करने आई है। उन्होंने कहा कि कहलगांव एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के अंदर जो भी अपराधी शामिल है उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोहम्मद गुलाब ने बताया कि इस कब्रगाह में लगातार इस तरह का कांड हो रहा है बीते रविवार को भी हुआ था,जिसकी जानकारी हम लोगों को सोमवार को हुई थी और उस दौरान भी पुलिस जांच पड़ताल करने आई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। आज फिर से एक नवजात के शव के साथ विभष्त तरीके से तस्करों ने किया है, इस बार तो हद ही पार कर गया पूरा शव लेकर भाग गया है ।
ग्रामीण मो. एजाज ने बताया कि पुलिस को जब घटना के सही जानकारी देते हुए आवेदन दिया तो वह आवेदन को बदलकर दूसरा आवेदन लिखवा दिया, उन्होंने बताया कि हम लोगों ने आवेदन में लिखा था कि कब्र खोदकर शव का सिर काटकर ले भागा है, जबकि पुलिस ने दबाव डालते हुए आवेदन में लिखवाया की कब्र के साथ छेड़छाड़ किया गया है । बताया कि अब हम लोग आक्रोशित हैं और सड़क जामकर न्याय मांगेंगे।
मोहम्मद मुर्तजा ने बताया कि अशरफनगर निवासी मो. गौरेज के नवजात की मृत्यु एक सप्ताह पहले हुई थी। उसे इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। गुरुवार रात अज्ञात अपराधियों ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और उसका सिर काटकर ले गए। कब्र के आसपास खून और कफन के टुकड़े बिखरे हुए पाए गए।
जब इस मामले को लेकर कहलगाँव एसडीपीओ शिवानन्द सिंह से एक चैनल के पत्रकार ने बातचीत करना चाहा तो वे बताने से इनकार करते हुऐ रिपोर्टर का हाथ पकड़ माइक को साइड कर दिया और डराने धमकाने की कोशिश की। फिर जब कैमरा उनके तरफ घुमा तब उन्होंने कहा मामला प्रकाश में आया है। यहां पर हम लोगों ने जांच किया है। तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है। कब्रिस्तान की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अंधविश्वास या संगठित गिरोह का काम ?
गांव में ऐसी घटनाएं अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं की ओर इशारा कर रही हैं। ग्रामीणों का मानना है कि किसी गिरोह द्वारा नरमुंड का इस्तेमाल तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए किया जा रहा है। पुलिस इसे संगठित अपराध मानकर जांच कर रही है।
लगातार हो रही घटनाओं से दहशत :
गांव के फाजिलपुर सकरामा पंचायत के अशरफनगर कब्रिस्तान में इस तरह की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले चार महिलाओं और एक पुरुष के शवों से सिर काटकर चुराऐ गए थे। गुरुवार रात को नवजात के शव के साथ इसी तरह हुआ। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने कब्रिस्तान में खून के धब्बे और बिखरे कफन को देखा, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। वही जब घटनास्थल पर एसडीपीओ जांच में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने पुलिस की जांच पड़ताल पर आरोप लगाते हुए उन्हें घेर लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई। गांव वालों को आरोप था कि 5 वर्षों से लगातार इसी कब्रगाह में इस तरह का कांड हो रहा है और पुलिस को हर बार आवेदन देने पर जांच पड़ताल करने की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। कोई कार्रवाई नहीं होती है जिस कारण लगातार तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है और घटना को अंजाम दे रहे हैं।
जिला पार्षद प्रतिनिधि हारून रशीद ने बताया कि लगातार 5 सालों से इस तरह की घटना इस कब्रिस्तान में होता आ रहा है इस बार मामला ज्यादा तुल पकड़ लिया है तब जाकर पुलिस जांच पड़ताल करने आई है।उन्होंने कहा कि कहलगांव एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के अंदर जो भी अपराधी शामिल है उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएग।