नारायणपुर : रविवार को बलाहा गांव में शहीद नरेश यादव स्मृति कबड्डी चैंपियनशिप ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ। यह दो दिवसीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह में जयपुर चूहर पूरब की मुखिया रंजीता कुमारी और पूर्व मुखिया तनीशी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटा और नारियल फोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
आयोजन समिति के सदस्य सुमित कुमार सिल्लू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 पुरुष और 5 महिला टीमों ने भाग लिया है। उद्घोषक कुमार गौरव के अनुसार, रविवार को खेले गए पहले पुरुष मैच में कटिहार और बोरबा की टीमें आमने-सामने आईं, जिसमें कटिहार ने 27-25 अंक से जीत हासिल की। दूसरे मैच में टीएमबीयू भागलपुर ने परबत्ता टीम को 19-12 से हराया। महिला वर्ग में साहेबगंज की टीम ने कटिहार टीम को 30-5 से हराकर बढ़त बनाई।
मैच की कांमेंट्री आकाशवाणी भागलपुर के उद्घोषक कुमार गौरव और चितरंजन सिंह कुशवाहा ने की। उद्घाटन समारोह से पूर्व कबड्डी संघ के सुमित यादव, प्रेम कुमार, किशोर पंडित, रमेश कुमार, प्रो. अशोक सिंह, वंशराज यादव और निगम यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में प्रशांत राज, राजेश, सिकंदर, ज्योति, रमन, ऋतिक और संतोष ने योगदान दिया। यह टूर्नामेंट क्षेत्र के कबड्डी प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है, और खिलाड़ियों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने का संकल्प लिया है।