


नवगछिया। बिहपुर के मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय मैदान पर रविवार को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर जिला कबबडी संघ उत्तरी क्षेत्र के देखरेख में आयोजित हुआ। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे कुल आठ टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में नाथनगर की टीम ने 46 -38 से श्रीपुर को हराया। प्रतियोगिता का उदघाटन एवं समापन संयुक्त रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता पप्पू सिंह निषाद व राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास ने किया। मौके पर संघ के अध्यक्ष कर्रार खॉ, संघ के संयोजक मनोरंजन सिंह, सचिव मणिभूषण शर्मा, संयुक्त सचिव सद्दाम आलम, कोषाअधय लक्की कुमार, रेफरी जितेंद्र कुमार, नियामुल, सुजीत कुमार, गुफरान, संजय जी, मुस्तकीम आलम मौजूद थे।

