


नवगछिया : संत मुक्त स्वरूप योगेश ज्ञान स्वरूप तपस्वी ने संत मुक्त लोक सेवा आश्रम ढोलबज्जा में चार दिवसीय कबीर मत सत्संग का विधिवत उद्घाटन किया। इस आयोजन में हरिद्वार, गुजरात, सिवान, छपरा, झारखंड और अन्य स्थानों से संतों का आगमन हुआ। मंच का संचालन करते हुए तपस्वी ने संत मुक्त स्वरूप माधव बाबा की teachings से कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित जनों को जीवन के सार, सत्संग और भजन के महत्व को बताया। हरिद्वार से आए संत ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए मानव जीवन की श्रेष्ठता को समझाया और सत्संग के महत्व पर जोर दिया।

