


नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मौजमाबाद गांव में रविवार को छंगुरी राम के अगुवाई में संत कबीर साहब की 625 वीं प्रकटोत्सव दिवस मनाया गया. इस दौरान सत्संग भंडारा का आयोजन किया गया.जिसमें झाझा से पधारे कैलाश साहब ने कहा कि कबीर साहब आज भी प्रासंगिक है.उनके रचना में सामाजिक चेतना है.उन्होंने जाति प्रथा का पुरजोर विरोध किया गया है.इससे पूर्व झंडोत्तोलन किया गया. छंगुरी राम ने बताया कि झंडागान,स्तुति विनती व कबीर बीजक सिद्धांत का पाठ किया गया.मौके पर रविन साहब,अर्जुन साहब ,अरूण साहब आदि उपस्थित रहे.
