


नवगछिया : विशेष समकालिन अभियान में गोपालपुर पुलिस ने छापेमारी कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के झल्लूदास टोला के दक्षिण दियारा से 6 हजार लीटर देशी कच्चा शराब को जब्त किया है.

गोपालपुर पुलिस द्वारा छापेमारी में देशी शराब बनाने के दियारा इलाके से उपकरण बरामद किये गये है. देर शाम तक गोपालपुर पुलिस द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई.
