


नवगछिया के कोसी पार कदवा पंचायत के बिंद टोली ठाकुर जी कचहरी टोला में कोसी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. कटाव में प्रकाश सिंह और मुकुंद सिंह का घर रात्रि के समय नदी में समा गये. वहीं अब गांव के लोगों में कटाव का भय सताने लगा है. लोगों को यह पता नहीं की कब किसका घर कोसी नदी में समा जाए|

इस डर से लोग रात में जाग कर समय काट रहे है. जनार्दन सिंह, अजय सिंह, अंगद सिंह, परसादी सिंह, बर्हमदेव सिंह, वकील सिंह, प्रकाश सिंह, मुरली सिंह, दिनेश सिंह, रवीन्द्र ठाकुर का घर कटाव के मुहाने पर है. वहीं जनार्दन सिंह बताते हैं कि हम लोगों का घर कोसी के मुहाने पर आ गया है. कब पानी में समा जाएगा इसका ठिकाना नहीं है. ग्रामीणों ने तत्काल कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की है|
