


नवगछिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत बुधवार को पटना स्थित विज्ञान भवन में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरित किए गए जिसमे सर्वप्रथम भागलपुर द्वारा निर्मित “कचरा” से “कला” अंतर्गत गांधीजी की तस्वीर मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, श्रवण कुमार एवं सचिव ग्रामीण विकास विभाग लोकेश कुमार सिंह को लोहिया स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण, भागलपुर की तरफ से स्टेट नोडल पदाधिकारी द्वारा सप्रेम भेंट की गई। उल्लेखनीय है की राज्य स्तरीय पुरस्कार अंतर्गत उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, जिला समन्वयक निशांत रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहकुंड राजीव रंजन को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। “कचरा” से “कला” अंतर्गत गांधीजी की तस्वीर ने कार्यक्रम में काफी लोगो का ध्यान आकृष्ट किया। गौरतलब है आकाश कुमार जिला समन्वयक सामाजिक, भागलपुर को जिलाधिकारी भागलपुर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में “कचरा” से “कला” का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया था। श्री कुमार ने बताया गांव के कचरे से इकट्ठे हुए प्लास्टिक जिसे सुलतानगंज के प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई द्वारा कतरन में परिवर्तित प्लास्टिक के कतरन से गांधीजी की तस्वीर बनाई गई थी जिसे मंत्री को भेंट की गई l

