प्रतिनिधि ढोलबज्जा: युवा विकास सह समाज कल्याण फाउंडेशन के तहत् एनजीओ की ओर से नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने शुक्रवार को खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला फोरलेन सड़क समीप, एक सखी सिलाई-बुनाई प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ फीता काट कर किया. कार्यक्रम उद्घाटन के के बाद जिप ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपील की है कि- हमारे समाज के महिलाएं मुख्यधारा से जुड़ कर आत्म निर्भर व खुद सक्षम बने.
जिसके लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है. जिसमें पंजीयन का ₹850 देना होता है. इसी में महिलाओं को तीन महीने नि:शुलू सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण दिया जाता है. जहां एक ट्रेनर बारह प्रशिक्षुओं को सिखाने का काम करेंगे.
प्रशिक्षण प्राप्त के बाद प्रशिक्षु से परीक्षा लेकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र समेत ₹1000 का पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा. मौके पर उपस्थित करीब 48 प्रशिक्षु महिलाओं के बीच सिलाई प्रशिक्षण कीट का भी जिप ने वितरण किया.
जिसके बाद नारी सशक्तिकरण योजना की एक अंग भूत इकाई को देखते हुए प्रमाण पत्र प्राप्त महिलाओं को स्वरोजगार के लिए पचीस हजार से लेकर एक लाख तक का लोन देने की मी गारंटी संस्था खुद लेती है. इस अवसर पर चार महिला ट्रेनर रिंकी देवी, पूनम देवी, फुलन देवी, ललीता देवी, एवं संस्था के सहायक सत्यम कुमार, लक्ष्मीपुर पंचायत कॉर्डिनेटर मो० सोनू आलम, खैरपुर कदवा पंचायत के उषा देवी, कदवा दियारा के राहुल कुमार, पूर्व मुखिया पूनम देवी, सरपंच जालो सिंह, गुरुदेव सिंह, शंकर मंडल, व पटवारी सिंह के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे.