


ढोलबज्जा: शनिवार को खैरपुर कदवा पंचायत के बिंदटोली कदवा में आयोजित श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन का समापन हो गया. यज्ञ समापन के बाद वहां स्थापित विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमा व कलश को 251 कन्याओं के द्वारा कलशयात्रा के साथ बालू घाट समीप पहुंच कर कोसी नदी में विसर्जन कर दिया गया. जहां शांति माहौल को लेकर बिंदटोली कदवा के सैकड़ों ग्रामीणों लोग मौजूद थे.
