भागलपुर, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत में मुखिया उपचुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है | शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर कुमैठा पंचायत में कुल 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 8 हजार 160 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम मशीन में बंद कर देंगे |
7 बजे सुबह से प्रारंभ हुए मतदान को लेकर मतदाताओं में 1 घंटा बीत जाने के बावजूद मतदान को लेकर उत्साह नहीं देखा जा रहा है | इक्का-दुक्का लोग ही मतदान केंद्रों पर देखे जा रहे हैं | कुमैठा पंचायत में तत्कालीन मुखिया अनीता देवी की अप्रैल 2022 में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ,जिसके बाद खाली पड़े मुखिया पद को लेकर चुनाव कराया जा रहा है |
लोकतंत्र के महापर्व की प्रक्रिया में मतदाताओं का मतदान केंद्र पर बढ़-चढ़कर भाग नहीं लेता देख चुनाव कराने आए अधिकारियों के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है और अधिकारी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करते दिख रहे हैं , हम आपको बता दें कि कुमैठा पंचायत में हो रहे मुखिया उपचुनाव को लेकर कुल 4 प्रत्याशी मैदान में है….