5
(1)

भागलपुर/निभाष मोदी

फूलों की बरसात के साथ परीक्षार्थी को दही चंदन के लगाए गए टीके, गुलाब फूल देकर बेस्ट ऑफ लक बोल कर भेजा गया परीक्षा कक्ष

भागलपुर।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है, आज पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा है, शहर में कई आदर्श केंद्र बनाए गए हैं जहां बच्चों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले फूलों की बरसात की गई फिर दही चंदन के तिलक लगाए गए और बच्चों को गुलाब फूल देकर बेस्ट ऑफ लक बोलकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया, परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया, सभी आदर्श केंद्रों को गुब्बारों रंगोलियां और बेस्ट ऑफ लक लिखे स्टीकर व पोस्टर से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

60 पुलिस अधिकारी व 275 जवान एक्जाम के दौरान संभाल रहे हैं मोर्चा

बुधवार से शुरू होने वाली इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के जवान तत्पर दिखे, परीक्षा को सफल बनाने में 275 जवान व 60 पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला।

50 केंद्रों पर शांतिपूर्ण प्रारंभ हुई इंटर की परीक्षा

इंटर की परीक्षा जिले के 50 केंद्रों पर चल रही है केंद्रों को तीन भागों में बांटा गया है भागलपुर में 38 केंद्र है जिसमें 14 केंद्र छात्राओं व 24 केंद्र छात्रों के लिए बनाए गए हैं वही नवगछिया और कहलगांव में 6-6 केंद्र केवल छात्राओं के लिए ही हैं परीक्षा में कुल 41916 छात्र हिस्सा ले रहे हैं भागलपुर में 32664 नवगछिया में 4917 और कहलगांव में 4335 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

जूता चप्पल खोल कर परीक्षार्थी गए परीक्षा कक्ष

सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए कई पाबंदियां देखी गई परीक्षार्थियों को बाहर ही उनके जूते चप्पल खुलवा दिए गए साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पूर्णरूपेण पाबंदी थी उसे भी चेक किया गया वही सुई वाली घड़ी परीक्षा केंद्र ले जाने की अनुमति थी इसलिए बच्चे सुई वाली घड़ी पहन कर ही आए थे सीसीटीवी कैमरे से लैस दिखा सभी परीक्षा केंद्र।

परीक्षार्थी के हौसले को परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने किया बुलंद

सरयू देवी मोहनलाल विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनीता कुमारी व परीक्षा केंद्र अधीक्षक एसएस बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय के मोहम्मद रियाजउद्दीन ने सभी परीक्षार्थी से शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा देने की अपील करते दिखे वहीं उन्होंने सबों को बेस्ट ऑफ लक कहते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष प्रवेश कराया सबों को फूल माला पहनाकर उन्हें दही चंदन लगाकर गुलाब के फूल देते हुए बेस्ट ऑफ लक कह कर बच्चों को उत्साहित करते हुए परीक्षा कक्ष भेजा गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: