


भागलपुर। रमजान के आखिरी जुमे पर शुक्रवार को भागलपुर और आसपास की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा जुमे की नमाज अदा की। मस्जिदों के अंदर, बाहर, सड़कों और छतों पर नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान नमाजियों ने अल्लाह की रहमत, बरकत और गुनाहों की माफी मांगी।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती थी। हर मस्जिद के सामने पुलिस बल तैनात किया गया था। संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), दंगा नियंत्रण बल और बजरा टीम को भी तैनात किया गया था। नमाज के दौरान पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते रहे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
भागलपुर शहर की प्रमुख मस्जिदों के बाहर नमाजियों की भीड़ सड़कों पर फैल गई। लोगों ने खुले आसमान के नीचे भी नमाज अदा की। प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मार्गों को डायवर्ट किया।

हालांकि, उत्तर प्रदेश में पारंपरिक तरीके से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से छतों पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाई गई थी। प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि वे छतों पर भीड़ न लगाएं, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो।
नमाज के बाद रोजेदारों ने अमन-चैन की दुआ मांगी और एक-दूसरे को गले मिलकर रमजान की मुबारकबाद दी। पूरे इलाके में नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
