गोपालपुर प्रखंड के सभी 101मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान संपन्न हुआ. कहीं से भी किसी प्रकार की घटना नहीं होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है. कुछ बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी हो जाने के कारण कुछ देर रात मतदान में बाधा उत्पन्न हुई. बाद में प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा ईवीएम को ठीक कर दिया गया. नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने स्वयं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था. मतदान हेतु सुबह से ही पुरुषों की तुलना में महिलाओं की खासी भीड मतदान केन्द्रों पर देखी गई. हालाँकि कोरोना के कारण सभी बूथों पर सेनिटाइजर, ग्लब्स व टैम्परेचर मापने की व्यवस्था की गई थी. परन्तु अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सोशल डिसटेंश की धज्जियां उडी.