नवगछिया : लोकसभा के चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए 13 अर्द्धसैनिक बल के जवान टीम को लगाया जायेगा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव होगा. सभी मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें. किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आइटीबीपी की दो कंपनी, एसएसबी की तीन कंपनी, आरपीएफ की एक कंपनी, इंडियन रिजर्व पुलिस की दो कंपनी, बीएसएबी की पांच कंपनी, होमगार्ड के एक हजार, बिहार पुलिस के आठ सौ जवानों को लगाया जायेगा. चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार हो चुकी है.
नवगछिया में इस बार 74,224 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया, जबकि 7752 मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है. इस बार अनुमंडल के 478224 मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 248426 पुरुष, 229798 महिला मतदाता होंगी. इन मतदाताओं में 18-19 साल के 23938 मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
अनुमंडल के 80 साल से अधिक उम्र वाले 4709 मतदाता शामिल हैं, जिनमें 2474 पुरुष व 2235 महिला मतदाता हैं. कार्मिक कोषांग में जिले के सरकारी कमियों के डाटाबेस बना लिया गया है. इस बार मतदाता सूची से वैसे व्यक्ति जो दूसरे जगह बस गये है या फिर उनकी मृत्यु हो गयी है, ऐसे व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से काटे गये हैं, जिसमें 7752 मतदाता सूची से नाम को काटा गया है. 80 साल से 89 साल तक के 471 बुजुर्गों का नाम मतदाता सूची से काटा गया है. 90 से 99 साल के 167 बुजुर्गों का नाम मतदाता सूची से काटा गया है. इस बार 638 बुजुर्गों का नाम मतदाता सूची से कटा है.