ढोलबज्जा के कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मवि खैरपुर कदवा के समीप, फोरलेन सड़क पर एक अज्ञात वाहन से धक्का लगने के बाद थाना क्षेत्र के जंगली टोला कदवा निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड अर्जुन ठाकुर (65) की मौत हो गई. धक्का लगने के बाद मृतक के माथे व दाएं पैर पर गहरे जख्म के निशान थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कदवा थाने और मृतक के परिजनों को दिया. उसके बाद मौके पर पहुंचे कदवा पुलिस ने शव को उठा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. परिजनों ने बताया कि- अर्जुन ठाकुर हर रोज की तरह सोमवार की अहले सुबह करीब 4:00 बजे फोरलेन सड़क की ओर टहलने निकला था. जहां अज्ञात वाहन से धक्का लगने के बाद उसकी मौत हो गई. अर्जुन बीते चार साल पहले हीं अपने गृह रक्षक सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे. इससे पहले वह पुलिस जिला नवगछिया के क्षेत्रों में अपनी सेवा देते थे. अर्जुन के मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं.
धक्का लगने के बाद जमीन पर गिरे अर्जुन खाने व जान बचाने की कर रहे थे मांग:
घटना स्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर भूसा दुकानों में काम कर रहे एक स्थानीय लोगों ने बताया कि- अर्जुन ठाकुर को धक्का लगने के बाद वह करीब दो घंटे तक जीवित रहे थे. जहां अर्जुन ने अपने-आप को भूखा बता कर खाने और जान बचाने की लोगों से मांग कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने जब अपने परिचित एक आदमी को इसकी जानकारी अर्जुन ठाकुर के गांव वाले को फोन पर दिया तो उनके द्वारा अनदेखी कर दिया गया. समय पर अर्जुन का इलाज हो जाता तो उनकी जान बच सकती थी.
मृतक के पोते श्रवण कुमार ने दी मुखाग्नि:
मृतक होमगार्ड अर्जुन ठाकुर के दो पुत्र दयानंद ठाकुर व आनंद मोहन ठाकुर हैं. दोनों पुत्र अभी मजदूरी करने लुधियाना गए हुए हैं. शव का दाह संस्कार करने महादेवपुर घाट पहुंचे मृतक के पोते श्रवण कुमार ने दादा को मुखाग्नि दी है.