बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कदवा के विभिन्न जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई. सरस्वती मंदिर ढोलबज्जा, प्रासपुर व मान्या पब्लिक स्कूल मिलन चौक कदवा में स्कूली बच्चों के साथ प्राचार्य काजल सिंह व निदेशक मुकेश कुमार ने माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मैथ एण्ड साइंस क्लासेज सह ज्ञानदीप स्कूल भरोसा सिंह टोला में जिप नंदनी सरकार, सरपंच सिराज साह, न्याय मित्र उमेश राम, पंचायत समिति सदस्य कस्तूरी राय के साथ स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया. जहां जिप नंदनी सरकार के साथ सभी ने लता मंगेशकर के निधन पर उनके आत्मा की शांति को लेकर, दो मिनट का मौन धारण किया. उसके बाद शिक्षकों व छात्रों से अनुरोध पूर्वक अनुशासन, उच्च शिक्षा ग्रहण, व राष्ट्र निर्माण पर चर्चा की गई. वहीं स्कूल में वेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ अन्य गणमान्य लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन मवि कदवा के शिक्षक सह कवि प्रभाकर सिंह कर रहे थे. उधर सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रतापनगर कदवा के एक कोचिंग में विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल व जिप नंदनी सरकार के साथ अन्य ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. उसके बाद प्रतिमा विसर्जन.