


प्रतिनिधि ढोलबज्जा: इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में, सोमवार को आयोजित 12वीं के भौतिकी प्रायोगिक परीक्षा के पहले दिन 94 छात्र व 31 छात्राएं शामिल हुए. वहीं मंगलवार को जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा लिया जायेगा. उधर ढोलबज्जा हाईस्कूल में भी 126 छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए. जहां ढोलबज्जा में मंगलवार को रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी. विद्यालय प्रभारी पंकज कुमार व गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि- कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा संचालन से पहले स्कूल को सैनिटाइजर किया गया. उसके बाद सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगा कर बैठाया गया था.
