


ढोलबज्जा: मंगलवार की रात पकरा टोला कदवा में, शराब पीकर हंगामें कर रहे दो शराबियों को कदवा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई संजय कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार दोनों शराबी मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया टोला लौआलगान निवासी जामून राय के बेटे तपेश राय व महेश्वर राय के बेटे विकाश राय हैं. जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
