


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना क्षेत्र में 31 मार्च को हुई मोटरसाइकिल लूट की वारदात में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफलता हासिल की। बताया गया कि प्रताप नगर के बजरंगबली मंदिर के पास दो अपराधकर्मियों ने सिंधुजा माइक्रो फाइनेंस बैंक आलमनगर मधेपुरा के कर्मचारी से घर (घोघा) जाने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल लूट ली थी।

इस घटना के संबंध में पक्की सराय घोघा निवासी आशीष कुमार के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें दो अपराधियों को आरोपित बनाया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और घटना के 24 घंटे के अंदर लूटी गई मोटरसाइकिल तथा अन्य सामान पचगछिया बहियार कदवा से बरामद कर लिया।
कदवा थाना पुलिस ने मामले में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ छापामारी तेज कर दी है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने लूट की घटना में ठोस नतीजे दिए हैं।
