


नवगछिया – मंगलवार देर रात करीब ग्यारह बजे कदवा कंचनपुर स्थित बासा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 बकरियां जल कर राख हो गयीं. आग की लपटें इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते पांच किसानों का बासा जल कर राख हो गए. बासा मालिकों ने बताया कि वे लोग खाना खाने घर गए थे, आ कर देखा तो बासा पर आग लगी हुई थी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि इस अग्निकांड में मवेशी पालक किरो शर्मा, शंकर मंडल, घौरु मंडल की कुल मिला कर 25 बकरियां मारी गयी. आगलगी से करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है.

कदवा में डीआईजी ने लिया गरुड़ों के प्रजनन स्थल का जायजा
नवगछिया – भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने कदवा पहुंच कर गरुड़ों के प्रजनन स्थल का जायजा लिया है. इस क्रम में उनके साथ एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज भी मौजूद थे. डीआईजी विवेकानंद खैरपुर कदवा मध्य विद्यालय और बगड़ी टोला गए. वे गरुड़ों को देख कर आश्चर्यचकित थे. उन्होंने ग्रामीणों को गरुड़ों के संरक्षण और संवर्धन में महती भूमिका निभाने पर धन्यवाद दिया और कहा कि उम्मीद है कि ग्रामीण इसी तरह गरुड़ आश्रय स्थल की रखवाली करेंगे.
