ढोलबज्जा: कोसी नदी में लगातार हो रहे बाढ़ की पानी के कारण कदवा व ढोलबज्जा इलाकों में भयावह स्थिति हो गई है. वहां के दर्जनों गांवों के घरों में बाढ़ की पानी आ जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गई. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए अपने जान, माल मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. जहां पशुओं के चारा का भी भारी किल्लत होने लगी है. सोमवार को नवगछिया सीआई अंबिका पासवान ने भी कदवा व ढोलबज्जा पहुंच कर वहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया.
कदवा दियारा पंचायत के प्रतापनगर, बोड़वा टोला, कंचनपुर, बोड़वा मुसहरी, बगड़ी टोला, कार्तिक नगर, भरोसा सिंह टोला, पकरा टोला, नवीन नगर पुनामा, झपरू दास टोला, खैरपुर कदवा पंचायत के बेलसंडी, बिन्दटोली के बुटनी बांध, पचगछिया, गोला टोला, आश्रम टोला, नंदग्राम, मालेग्राम, खैरपुर, प्रासपुर कदवा, ढोलबज्जा पंचायत के छोटी भटगामा, लूरीदास टोला, ढोलबज्जा बस्ती, फुद्दी टोला, महादलित टोला व गरैया गांवों का.
जायजा लेते हुए सीआई अंबिका प्रसाद ने बताया कि- तीनों पंचायतों कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं किसानों की खेती भी बाढ़ से शत प्रतिशत बर्बाद हो गए. जल्द हीं वरीय पदाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट सौंप कर बाढ़ राहत सहायता दिलाने की अनुशंसा की जा रही है. मौके पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, माले नेता रामदेव सिंह, पैक्स अध्यक्ष पंकज जायसवाल, समाजसेवी श्रवण राय, निरंजन भारती,
राजेश सिंह सरपंच मुरारी भारती के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे. मुखिया राजकुमार ने सीआई को आवेदन देते हुए कहा कि- पंचायत के लोग पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं, फसल बर्बाद है, लोगों को भोजन, शुद्ध पेयजल व शौच में काफी दिक्कत हो रही है. वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान माले नेता रामदेव सिंह ने बताया कि- यहां के तीनों पंचायतों बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. लोगों के घरों व चुल्हे में पानी है. फसल बर्बाद हो गए. शौच के लिए जिस तरह परेशानी है, बच्चों के साथ अनहोनी नहीं हो जाय हमेशा इसका डर बना रहता है.
किसानों को पशुओं की चारा का भी किल्लत हो गई है. वहीं बिन्दटोली के बुटनी बांध की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मिलन चौक के डोमासी स्थित सड़क पर पानी होने से आठ-दस गांवों का आवागमन बाधित है. फोरलेन सड़क से आश्रम टोला, महंत स्थान से बगड़ी टोला व खैरपुर से नंदग्राम जाने वाली सड़कों पर भी बाढ़ की पानी हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो गई है. जब पदाधिकारी को फोन करते हैं तो, वह ध्यान नहीं देता है.
यहां सुखा राशन, प्लास्टिक, मवेशियों की चारा व सुरक्षित स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था जल्द कराने की मांग एसडीओ से भी रामदेव सिंह ऊ दूरभाष पर किया है. उधर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रत्याशी अशोक जायसवाल ने लूरी दास टोला, धोबिनियां, दियारा व ढोलबज्जा बस्ती का दौरा कर अपने अध्यक्ष विनोद मंडल, विधायक गोपाल मंडल, एमपी अजय कुमार व मंत्री शैयद शाहनवाज हुसैन से फोन पर बात कर मदद की मांग किया है. वहीं जिप नंदनी सरकार भी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को मदद दिलाने की प्रयास कर रहे हैं.