


ढोलबज्जा: कदवा के विभिन्न कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों पर शनिवार को 370 लोगों ने टीका लगवाए. जहां उप स्वास्थ्य केंद्र कदवा दियारा में 200, खैरपुर कदवा में 110 व एपीएचसी ढोलबज्जा में 60 लोगों ने टीका लगवाए. जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं. वहीं सभी सेंटरों पर रविवार को भी वैक्सीनेशन का कार्य होंगे।
