


ढोलबज्जा: प्रखंड मुख्यालय नवगछिया में, दूसरे दिन शनिवार को निर्वाचित पदाधिकारी सरीना आजाद ने कई पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलवायी. जिसमें कदवा दियारा पंचायत की प्रेमलता कुमारी नौ मतों से उप मुखिया व गुड़िया देवी भी नौ मतों से उप सरपंच निर्वाचित घोषित की गई. ज्ञात हो कि कदवा दियारा पंचायत में प्रेमलता लगातार दूसरी बार उप मुखिया बनी है. इसके पहले प्रेमलता की पति मृत्युंजय सिंह भी एक बार उप मुखिया निर्वाचित हुए हैं.
