


नवगछिया – कदव गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में साहेली राय, सुजीत राय, नंदन कुमार, चंदन कुमार है. दो घायलों साहेली राय और सुजीत राय को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है.
