


नवगछिया – कदवा के बोरवा टोला में हुए दादा दशरथ राय और पोता कृष्णा कुमार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव ने मुलाकात की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि परिवार के मुखिया सहित एक मासूम की हत्या जैसा घृणित कार्य और कुछ नहीं हो सकता है. श्री यादव ने एसपी से पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है. श्री यादव ने कहा कि बिहार की गिरती विधि व्यवास्था के लिए मक़हगठबंधन की सरकार है.
