बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, यानी फोरलेन सड़क पर, इन दिनों कदवा के मक्का किसानों द्वारा इस तरह कब्जा कर लिया गया है कि मानें वह मौत को दावत दे रहे हैं. किसानों ने सड़कों पर दोनों तरफ बांस-बल्ली लगा एवं पत्थर के बड़े बड़े टुकड़े रख कर पूरी तरह वन वे कर देते हैं. उसके बाद मक्का सुखाने की तैयारी करते हैं. जिससे छोटे बड़े वाहनों के साथ-साथ स्कूली बच्चों व अन्य राहगीरों को सफर करने में काफी परेशानियां होती है. सड़क के बगल में हीं कई निजी व सरकारी स्कूल भी हैं.
जहां अभिभावकों व संबंधित विद्यालय के शिक्षकों में का डर बना रहता है कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाय. उक्त बातों को लेकर मान्या पब्लिक स्कूल मिलन चौक कदवा के निदेशक मुकेश कुमार ने नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज व कदवा थानाध्यक्ष नरेश कुमार को एक लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है.
जिसमें कहा है कि- कई किसान उसके स्कूल के आगे फोरलेन सड़क पर मक्का सुखा रहे हैं. जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती जा रही है एवं छात्र-छात्राओं को आने जाने में भी काफी परेशानियां होती है. कदवा ओपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि- स्थानीय किसान फोरलेन सड़क को ब्लॉक कर मक्का तैयारी कर रहे हैं. इसलिए आज घूम-घूमकर किसानों को सड़क पर मक्का सुखाने से मना किया गया है. यदि किसान नहीं मानेंगे तो उनके उपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार ने बताया कि- स्कूल के निदेशक द्वारा इसकी शिकायत की गई है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.