


नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर-3 में, छठ घाट निर्माण को लेकर मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया है. निर्माण कार्य विन्देश्वरी मंडल के बासा समीप कोसी धार में शुरू भी कर दिया गया है. मुखिया ने बताया कि- दो सौ फीट लंबाई व इक्कीस फीट चौड़ाई के दायरे छठ घाट की निर्माण कर किया जा रहा है. जिसके लिए 15वीं वित्त आयोग के तहत ₹947127 की प्रकलन राशि आवंटन किया गया है. मौके पर नरेश मंडल, रामोतार मंडल, राजकिशोर यादव, मंजय कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, वार्ड प्रतिनिधि भूषण कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
