नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के कासिमपुर कदवा शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने को लेकर 250 कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से बालू घाट समीप कोसी नदी पहुंच कर जलभरी की. उसके बाद ठाकुर जी कचहरी टोला, भरोसा सिंह टोला, बगड़ी टोला, मिलन चौक के फोरलेन सड़क होते हुए परासपुर कदवा के रास्ते पुनः मंदिर परिसर पहुंचे.
कलशयात्रा में कदवा ओपी थाना की पुलिस के साथ अन्य गणमान्य लोगों भी शामिल थे. वहीं मंदिर परिसर में करीब 03:00 बजे को एक दिवसीय श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ आरंभ के बाद आयोजक की ओर से रात्रि में नव निर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने की तैयारी किए जा रहे थे. कलश सोमवार के दिन करीब 03:00 बजे विसर्जन किया जायेगा. वहीं यज्ञ को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामवासियों लगे हुए थे.