


ढोलबज्जा: मवि कदवा के शिक्षक सह नवगछिया क्षेत्र में हिन्दी साहित्यकार के रूप में ख्याति प्राप्त कवि प्रभाकर सिंह को “कैलाश झा किंकर स्मृति” से सम्मानित किया गया है. प्रभाकर सिंह को यह सम्मान हिन्दी साहित्य में निरंतर उत्कृष्ट रचना को देखते हुए,

हिन्दी भाषा साहित्य परिषद खगड़िया के बैनर तले मंगलवार को रेडक्रॉस भवन में, एक कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह के दौरान परिषद के अध्यक्ष अवधेश्वर प्रसाद सिंह व सचिव शिव कुमार सुमन के हाथों अंग वस्त्र, प्रशस्ति-पत्र व अन्य प्रतीक चिन्ह भेंट कर दिया गया है.

वहीं कवि गोष्ठी के दौरान अन्य देशों से आए हुए कवियों ने प्रभाकर के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया. उधर नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल व समाजसेवी प्रिंस प्रभात के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने प्रभाकर सिंह को नवगछिया कदवा के गौरव बताते हुए उन्हें बधाई दी है.
