24 जुलाई को किया जायेगा सत्संग का आयोजन.
ढोलबज्जा: मंगलवार को कबीर मठ आश्रम टोला में, इलाके के दर्जनों गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक बुलाई गई.
बैठक की अध्यक्षता अखंड स्वरुप साहब कर रहे थे. जहां उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से विचार-विमर्श करते हुए, कबीर मठ आश्रम टोला के संरक्षण, विकास व 24 जुलाई को होने वाले सत्संग आयोजन के लिए एक कमेटी बनाई है. जिसमें अध्यक्ष पद अखंड स्वरुप साहब, उपाध्यक्ष जयनारायण सिंह, सचिव अरुण यादव व कोषाध्यक्ष शुकदेव प्रसाद मंडल को बनाया गया है.
वहीं कमिटी के अन्य सदस्यों के रूप में शुकदेव प्रसाद सिंह, श्रवण राय, सिराज साह, प्रमोद मंडल, उमेश यादव, शशिधर यादव, सुबोध मंडल, अच्छेलाल यादव, अनिल मंडल, चन्देश्वरी यादव, मनीष कुमार मौर्या, प्रवीण कुमार, विवेकानंद यादव, संजीत यादव, छट्ठू दास, शुभाशीष कुमार व गजाधर राय हैं.
वहीं कमिटी के सदस्यों ने कबीर मठ की करीब साढ़े तीन बीघा जमीन को लेकर हो रहे विवाद को सुलझा कर, पहले से ढेड़ लाख रुपए में सूधभरना के रूप में संजीत यादव के पास रखे गए 15 कट्ठा जमीन में से नौ कट्ठा व विवेका यादव के .
पास दो लाख रुपए में रखे एक बीघा जमीन में से 11 कट्ठा जमीन दोनों को तीन साल के इकरारनामे पर दिया गया. वहीं मंदिर के 10 कट्ठा जमीन को छोड़ कर, दो बीघा जमीन जयनारायण सिंह को 65 हजार रुपए प्रति वर्ष लीज पर दिया गया है.