ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवो में पानी घटने के बाद सरांध की बदबू से लोग परेशान होने लगे हैं. वहीं लोग सर्दी-खांसी व चर्मरोग से पीड़ित होने लगे हैं. वहीं कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत प्रतापनगर, बोड़वा, मुसहरी, बगड़ी टोला, भरोसा सिंह टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, पकरा टोला, खैरपुर कदवा पंचायत के.
बेलसंडी, गोला टोला, पचगछिया, आश्रय टोला, लक्ष्मीनियां, खैरपुर, मालेग्राम व ढोलबज्जा के लूरी दास टोला, ढोलबज्जा बस्ती, महादलित मुहल्ले, धोबिनियां बासा मिल्की व भगवानपुर समेत अन्य गांवों में बाढ़ की पानी फंस जाने से दुर्गंध देने लगे हैं. ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी से ब्लीचिंग चूना व गैमेक्सीन के छिड़काव कराने की मांग कर रहे हैं.
नवगछिया चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार ने बताया कि- प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पंचायतवार कर के ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव शुरू कर दी गई है. जहां तत्काल जरूरत हो वहां के संबंधित वार्ड सदस्य नवगछिया अस्पताल आकर ब्लीचिंग पाउडर की उठाव कर सकते हैं.