नदी किनारे बांधे छः मछुआरों की नाव व तीन लाख की जाल कोसी नदी में लापता.
गांव के आस्तित्व पर भी खतरा, दहशत में जी रहे ग्रामीणों.
ढोलबज्जा: लगातार तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण कदवा के कोसी नदी ने बाढ़ जैसी भयावह स्थिति कर दी है. कोसी नदी की जलस्तर में एकाएक वृद्धि हो जाने से इन दिनों नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ठाकुरजी कचहरी टोला में कटाव काफी तेजी से हो रही है.
ग्रामीणों उमेश सिंह, दिलीप सिंह, जितेंद्र कुमार ठाकुर, पप्पू सिंह, बुधन निषाद, नुनूलाल मलिक निषाद व दयानंद सिंह के साथ अन्य ने बताया कि- बीते बुधवार की रात कटाव के कारण मिट्टी की धसान गिरने से नदी किनारे बांधे मछुआ संघ के छब्बू सिंह, शत्रुघ्न सिंह, लद्धू सिंह, विदेशी कुमार, उमेश सिंह व अरविंद मंडल के छोटी नाव (डेंगी) व करीब तीन लाख की जाल नदी में डूब कर लापता हो गई है.
नदी की धारा इतनी तेज है कि रेस्क्यू भी नहीं कर पा रहे हैं. नदी किनारे गनौरी सिंह, श्रीलाल सिंह, अरविंद सिंह, महेंद्र सिंह व जागेश्वर मंडल की बासा भी कट कर कोसी नदी में समा गए. वहीं महेंद्र सिंह, देवन सिंह, उमेश सिंह, छाबो सिंह, सुभाष सिंह, रामशरण सिंह व देवों सिंह समेत दर्जनों लोग के घर कटाव के मुहाने पर है. कटाव कि भयावह स्थिति को देख ग्रामीणों लोग दहशत में जिंदगी जी रहे हैं.