ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गंगानगर कदवा निवासी प्रताप राय के पुत्र संजय राय (50) को बुधवार के दिन एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर मुसहरी से चंदसूरी टोला जाने वाली कच्ची सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी. ज्ञात हो कि संजय राय चौसा के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा स्थित गौशाला में अपनी बासा साइकिल से जा रहे थे. जैसे हीं वह चंदसूरी टोला के पास मधुरापुर मुसहरी सड़क मार्ग पर पहुंचे कि वहां पहले से घात लगाए एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने संजय राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. गोली लगते ही संजय जमीन पर गिर गए. जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अपराधियों ने संजय राय को पांच गोली मारी है।
जहां उसके सिर के दाएं तरफ, कान के ऊपर, बाएं पैर व बाएं हाथ में और एक गोली पेट के नीचे गोली लगी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि- अपराधियों गोली मारकर सभी भटगामा की तरफ भाग गए. घटना के बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया. संजय राय की हत्या की खबर सुनते हीं परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी शीला देवी बार-बार बेसुद हो जा रही थी तो, वहीं बेटी सिंकू व विभा और पुत्र सूरज के साथ अन्य परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल था. संजय को दो लड़के व चार पुत्री हैं. मृतक का भाई मनोज राय ने बताया कि- संजय 10:00 बजे ही साइकिल से अपने बासा की ओर निकले थे. जहां अपराधियों ने रास्ते में हीं उसकी हत्या कर दी गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि- चौसा के गौशाला में सरकारी जमीन पर दर्जनों लोगों का अवैध कब्जा है।
जहां संजय राय भी अपना बासा बनाकर वहां खेती-बाड़ी करता था. उसी कब्जे को लेकर वहां लगातार कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है. घटना की जानकारी मिलते हीं चौसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि- पीड़ित परिजनों द्वारा अब तक मामला दर्ज नहीं कराई गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं उक्त घटना को लेकर कदवा इलाके में भी अपराधियों के आतंक से भय का माहौल देखने को मिला. युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू कुमार जयसवाल ने कहा कि- अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है. वह खुलेआम हथियार से लैस घूमते हैं और बड़े-बड़े वरदातों को अंजाम दे कर आसानी से फरार हो जाते हैं. दोषियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करे.