पशुपालक ,को धुना
ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बालू घाट स्थित, कोसी नदी में भैंस को नहाने ले गए एक पशुपालक युवक के साथ वहां के मछुआ ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी पशुपालक कसीमपुर कदवा निवासी कुलो सिंह के बेटे बंटी कुमार व मछुआ ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी अरविंद सिंह के बेटे मनीष कुमार बताया जा रहा है.
मारपीट की सूचना मिलते हीं कदवा पुलिस के साथ विसर्जन पासवान ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया और ज़ख्मी युवक बंटी को थाना ले आए. थाने में बंटी ने बताया कि- मैं भैंस नहाने बालू घाट समीप कोसी नदी गया था. वहां नदी किनारे मछुआ मनीष ने जाल लगाया था. पानी में भैंस घुसने के दौरान जाल में ठोकर लगने से थोड़ा फट गया.
जिसको लेकर उधर से मछुआ आया और हमको पूछने लगा कि- किसने मेरे जाल को फोड़ा. इसी बात पर मैं इतना ही बोला कि मेरी भैंस की ठोकर से जाल फट गई है. हमको पानी में तैरने नहीं आता है. आप हीं मेरे भैंस को पानी से निकाल दिजिए. इसी बात पर मछुआ मनीष कुमार ने मुझे गाली-गलौज कर, एक बांस की बल्ली से मारने लगा.
जिसमें बंटी के बाएं हाथ की कहुनी पर गंभीर चोट लगने से वह जख्मी हैं. वहीं बंटी के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर कासीमपुर के कुछ लोगों ने आक्रोशित होकर मछुआ मनीष के चाचा श्रवन सिंह के साथ हीं यह कह कर मारपीट कर बैठे कि- यही मनीष के पिता हैं. श्रवण को पिटाई करने पर उसके भी होंठ जख्मी हो गए हैं.
थाने पहुंचे श्रवन ने बताया कि- मैं अपने परिवार से बिल्कुल अलग रहता हूं. जिससे हमें कोई मतलब नहीं है. फिर भी कासीमपुर के लोगों ने जबरदस्ती मेरे साथ मारपीट कर ली. थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने बताया कि- देर रात पीड़ित पक्ष थाने पहुंच कर आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे हैं. मामले की जांच-पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.