नेता व जनप्रतिनिधियों को नहीं पड़ रहे ध्यान.ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत मिलन चौक से बगड़ी टोला कदवा के बीच जर्जर हुए सड़क टूट कर ध्वस्त हो गई है. बारिश की पानी से मिट्टी कट जाने के बाद इस सडकों के बीचों-बीच, महीनों से कई बडे़-बडे़ गड्डे बने हुए हैं.
इस सड़क होकर हर रोज कदवा बगड़ी टोला, भरोसा सिंह टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, कसीमपुर व पकरा टोला गांवों के लोगों को मुख्य रूप से फोरलेन सडको पर आना-जाना होता है. लेकिन ध्वस्त हुए सड़क की ओर किसी की ध्यान नही जा रहीं है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से गड्डे भरवाने की मांग कर रहे हैं.
मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी है. संरक्षण कार्य की अवधि समाप्त हो जाने के कारण संवेदक को मतलब नहीं है. अभी बाढ़ की पानी आ जाने से मिट्टी मिलने की समास्या है. मिट्टी की व्यवस्था हो जाने पर सड़क के गड्डे भर मरम्मत कार्य करा ली जायेगी.