ढोलबज्जा: कदवा के दो पंचायतों खैरपुर कदवा व कदवा दियारा में बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाले सुखा राशन वितरण में भारी अनियमितता की शिकायत मिली है. जहां खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत बेलसंडी गांव के ग्रामीणों ने उप मुखिया प्रतिनिधि नागो ऋषिदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि- बेलसंडी व मालेग्राम गांव के बाढ़ पीड़ितों में सुखा राशन वितरण को लेकर 425 पैकेट मिला था.
जिसमें नागो ऋषिदेव के द्वारा माले ग्राम में 116 व बेलसंडी गांव में 250 लोगों के बीच राहत पैकेज का वितरण किया गया है. बचे 59 पैकेट वह बिना किसी को बांटे गबन कर गए. वहीं जब उक्त बात जब सोशल मीडिया में वायरल होने लगे तो उप मुखिया ने उससे बचने के लिए फर्जी लोगों के नाम वितरण सूची में जोड़ने लगे. वहीं नागो ऋषिदेव ने बताया कि- मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार है.
कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं. उधर कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-06 में भी वार्ड सदस्य वकिल शर्मा द्वारा कम राशन देने की बात सामने आई है. ग्रामीणों ने बताया कि- बाढ़ पीड़ितों को सुखा राशन वितरण करने के लिए 200 पैकेट वार्ड सदस्य को मिला था.
जहां वार्ड सदस्य ने सभी पैकट को खोल खोल कर कम राशन वितरण किया है. जब वकिल शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो, उनसे संपर्क नहीं हो पाई. उधर वार्ड नंबर -05 में राशन घट जाने के बाद वहां के वार्ड सदस्य को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लोग जब उन्हें कोसने लगे तो, वार्ड सदस्य पुलिस सिंह ने अपने माध्यम से 80किग्रा चूड़ा बाजार से खरीद कर लाए हैं. बचे हुए लोगों के बीच बुधवार को वितरण करेंगे.
ग्रामीण मृत्युंजय राय ने बताया कि- राशन घटने का मुख्य कारण यह है कि वार्ड सदस्य को मात्र 200 पैकेट राशन उपलब्ध कराई गई है. जहां बाप-बेटे समेत रिश्तेदारों भी राशन ले रहे हैं. जिसे पूरा करने में पैकेट खोलना पड़ता है. खोल कर नहीं देने पर घट जा रहे हैं जहां लोगों द्वारा वार्ड सदस्य को खड़ी खोंटी भी सूनना पड़ता.