जिप की पहल पर शुरू हुआ चचरी पुल का निर्माण कार्य.
ढोलबज्जा: बाढ़ की पानी से नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत भरोसा सिंह टोला की सड़क टूटने से वहां दो गांवों बगड़ी टोला व कार्तिकनगर के लोगों को गांव से निकलना पुरी तरह बंद हो गया है. चारों तरफ बाढ़ की पानी फैल जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बनी हुई है.
लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी परेशानियों हो रही है. जिप नंदनी सरकार के विशेष पहल पर गुरुवार को वहां चचरी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है, ताकि दोपहिया वाहन व पैदल चलने वालों का आवागमन हो सके. वहीं दुसरे दिन भी भरोसा सिंह टोला पहुंची जिप नंदनी सरकार ने लोगों से मुलाकात कर, कटाव स्थल का जायजा ली.
जिप ने बताई कि- भरोसा सिंह टोला में सड़क टूटने के बाद लोगों का एक दुसरे गांवों व मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो गया है. कटाव स्थल पर चचरी पुल का निर्माण तेजी से हो रही है. वहीं लोगों को शौच के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को वहां पीएचईडी के द्वारा शौचालय का निर्माण कार्य कराया जायेगा. मौके पर डॉ कस्तूरी, चक्रधर सिंह, वकिल शर्मा व कुमोद कुमार के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे.