ढोलबज्जा: लगातार दिनों तक हुई बारिश से कदवा व ढोलबज्जा थाना जाने वाली सड़कें जलमग्न हो गई है. ढोलबज्जा के थाना चौक व कदवा थाना रोड के कोसी बांध समीप, करीब 50 मीटर के दायरे में बारिश की पानी सड़कों पर चढ़ गई है. जिससे स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दो-चार पहिया वाहन सड़क से नीचे उतर कर गड्डे में फंस जा रहे हैं. कदवा थाना की रोड टूटी हुई है.
जहां पानी चढ़ जाने से कई मोटरसाइकिल चालक गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं. गुरूवार को मोटरसाइकिल से दूध की केन लेकर जा रहे नंदग्राम कदवा निवासी सुखो शर्मा गिर गया. वहीं केला के लिए जा रहे एक पिकअप वैन भी देर शाम तक गड्डे में फंसे रहे. राहगीरों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक व सांसद को कोसते हुए निकल जा रहे थे.
वहीं इस बार बाढ़ के कारण मक्का व केले की फसल क्षति से किसान अभी संभले भी नहीं थे कि फिर इस आंधी बारिश ने किसानों की कमर तोड दी है. खेतों में लगे धान, आलू व फूलगोभी की खेती बर्बाद हो गई. खेतों में पानी जमा हो जाने से धान गिर कर पानी में डूबे हुए हैं तो, वहीं आलू व फूलगोभी के खेतों में पानी भर गए. नवगछिया कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि- किसानों को मुआवजे के लिए क्षतिग्रस्त हुए फसलों की रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है.