


ढोलबज्जा – कदवा व ढोलबज्जा में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के 130वीं जयंती मनाई गई. जहां कदवा दियारा पंचायत के प्रावि कार्तिकनगर में, वहां के ग्रामवासियों ने एक समारोह का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता निरंजन कुमार राम कर रहे थे. समारोह में उपस्थित अंबेडकर की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित पर पुष्पांजलि अर्पित किया. उधर ढोलबज्जा में भी उपेंद्र पासवान के दरबाजे पर भी विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया व अन्य ने अंबेडकर जी की जयंती मनाई.
