

ढोलबज्जा: कदवा में लगातार दो दिनों से हो रहे कोरोना बिस्फोट के बाद सोमवार को राहत की खबर सामने आई है. जहां नवगछिया से आए तीन मेडिकल टीम की अलग-अलग ग्रुप- ए ने कंचनपुर कदवा में 169 लोगों का कोरोना जांच किया. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं. ग्रुप- बी ने कासिमपुर कदवा में 200 लोगों की जांच किया. जिसमें एक लोग पॉजिटिव पाए गए. उधर ग्रुप- सी के द्वारा बोड़वा टोला कदवा में 191 लोगों का कोरोना जांच किया है. जिसमें सभी का रीपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं कार्तिकनगर कदवा में भी 112 लोगों की कोरोना जांच होने की सूचना वहां के वार्ड सदस्य कलानंद राम ने दिया है. जिसमें सभी नेगेटिव मिले हैं.