


ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के काशीपुर कदवा में, सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने विजय सिंह के बेटे आलोक कुमार की एक उजले रंग के अपाचे मोटरसाइकिल बीआर नंबर- 10वाई 3331 की चोरी कर ली. मोटरसाइकिल अनिल सिंह के दरबाजे पर रखी हुई थी. उक्त बातों को लेकर आलोक कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कदवा ओपी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है.
