नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा, बिंदटोली कदवा में कोसी नदी के कटाव को रोकने व राहत कार्य को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस प्रभात ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा है कि ठाकुर जी कचहरी टोला, बिंदटोली कदवा में कोसी नदी की तीव्र धार से तकरीबन तीन सौ घर लगभग 1 किलोमीटर की लंबाई में कटाव तेजी से जारी है।
किसी भी समय व्यापक पैमाने पर यहां जानमाल की नुकसान के साथ सभी का घर कोसी नदी में विलीन हो सकता है। जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है। रात में सोए अवस्था में घर के साथ लोगों का जीवन कोसी में समा जाएगा। जल संसाधन विभाग नवगछिया के जिम्मेदार अपनी उपस्थिति देकर खानापूर्ति कर रहा है। जबकि पिछले वर्ष भी इस स्थान पर कटाव हुआ था और कटाव निरोधक के नाम पर लाखों डकार गए लेकिन कोई प्रतिफल नहीं मिला।
बिहार सरकार आपदा की भयावता को देखते हुए बरसात के बाद से ही कटाव निरोधी कार्य एवं ठोस कारगर कार्य के लिए आदेश निर्देश सुनने को मिलता रहा है लेकिन विभाग के रहनुमा कान में तेल डालकर चैन की नींद सोये रहे और आज भी औंघ रहे हैं। संबंधित सभी पदाधिकारी कटाव प्रारंभ होने पर बको ध्यान बनाए रहता है ताकि अगले साल भी लूट-खसोट की बड़ी मछली मिल सके।