


नवगछिया। खैरपुर कदवा पंचायत के लक्ष्मीनियां कदवा गांव के बहियार में एक पीपल के पेड़ से गरुड़ का बच्चा गिरकर घायल हो गया। इसकी सूचना जब गांव के नवयुवक देवानंद कुमार को लगी तो उन्होंने आलाव लगाकर गरूड़ को सेंक दिया तथा स्थानीय गरुड़ सेवीयर्स को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद गरुड़ सेवीयर्स राजीव कुमार ने गरुड़ के बच्चे का उचित उपचार शुरू किया। डॉ नगीना राय और राजीव कुमार ने बताया कि गरुड़ को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के सुंदर वन भेजा जा रहा है। कल घटनास्थल पर जाकर घोंसले की वस्तुस्थिति से अवगत होंगे।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि गरुड़ के घोंसले को हानि पहुंची है। जिसके कारण गरुड़ का बच्चा गिर गया है।

