

नवगछिया। कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु पहुच पथ पर आदर्श उच्च विद्यालय कदवा के समीप शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे बोड़वा टोला कदवा निवासी उदय राय की छः वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद ब्यूटी गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने ब्यूटी को उठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी ब्यूटी के माथे और होंठ के नीचे गंभीर रूप से चोट लगने से फट गया है। घायल छात्रा के पिता उदय राय ने बताया कि- वह हर रोज की तरह कदवा स्कूल पढ़ने जाती थी। मध्याह्न भोजन के समय वह घर आकर पुनः स्कूल जब जा रही थी तभी नवगछिया जीरोमाइल की तरफ जा रहे एक स्कार्पियो ने ठोकर मार दी
। घटना के बाद ग्रामीणों ने वाहन समेत चालक को अपने गिरफ्त में ले लिया था। घटना की सूचना मिलते ही कदवा ओपी थाना की पुलिस साथ थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी भी मौके पर पहुंचे। घायल छात्रा का गहन चिकित्सा के बीच इलाज चल रहा है।
