कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ गोला टोला के काली मंदिर समीप, पचगछिया टोला कदवा निवासी खोखा सिंह को शार्प शूटरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे दिया. परिजनों ने बताया- खोखा सिंह अपने बाइक से चचेरे भाई रंजीत के साथ मिलन चौक की तरफ घूमने गए थे. जहां से वापस घर लौटने के दौरान जैसे हीं काली मंदिर के पास पहुंचे कि इसी बीच एक काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से पहुंच कर खोखा सिंह के दाएं पंजरे में गोली मार कर वापस मिलन चौक की ओर भाग निकले.
खोखा सिंह को पंजरे में एक गोली लगी है. वहीं पीछे बैठे उसके चचेरे भाई रंजीत के दाएं हाथ की अंगूली में भी गोली लगने से वह जख्मी हो गए हैं. जिसका इलाज पुलिस अभिरक्षा के बीच नवगछिया अस्पताल में कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि- गोली लगते खोखा सिंह फोरलेन सड़क से नीचे मक्के खेत की तरफ भागकर करीब डेढ़ सौ मीटर एक स्थानीय लोगों के दरबाजे पर पहुंचे.
जहां लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी कदवा ओपी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे कदवा पुलिस ने खोखा सिंह को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए. अस्पताल पहुंचते हीं चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद देर रात कदवा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों सौंप दिया. घटना की सूचना मिलते हीं इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है.
वहीं परिजनों में दयादी जमीन विवाद का चर्चा सामने आ रही है. खोखा सिंह के मौत के बाद उनके आवास पर मंगलवार की सुबह देखने वालों का भीड़ उमड़ पड़ी तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. खोखा सिंह को दो पत्नियां में तीन अविवाहित लड़के व एक बेटी शादीशुदा हैं. कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- देर शाम तक परिजनों की ओर से थाने में आवेदन नहीं मिला है. लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
घटना के बाद जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रमुख मंटू सिंह, सुनिल सिंह, जदयू विधायक बीमा भारती पति अवधेश मंडल के साथ अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
खोखा सिंह का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है.
ज्ञात हो कि मृतक खोखा सिंह का बहुत पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें मधेपुरा के चौसा थाना में नौ व ढोलबज्जा (कदवा) थाना में दो कांड समेत कुल ग्यारह मामले खोखा सिंह पर दर्ज हैं. वहीं अन्य थाने से पुलिस मामले खंगाल रहे थे.
1.चौसा (पुरैनी) थाना कांड संख्या- 115/2001 दिनांक- 10/12/2001 धारा-147/148/149/307/353 भादवि एवं आर्म्स एक्ट के नामजद.
- चौसा थाना कांड संख्या-12/2002 दिनांक-15/01/2002 धारा- 364/34 भादवि में अप्राथमिकी.
- चौसा (पुरैनी) थाना कांड संख्या- 52/2002 दिनांक-31/05/2002 धारा-147/148/149/341/323/504/379/386 भादवि में नामजद.
- चौसा (फूलौत) थाना कांड संख्या- 66/2002 दिनांक- 20/07/2002 धारा- 147/148/149/427/380/436 भादवि नामजद.
- चौसा (पुरैनी) थाना कांड संख्या- 73/2002 दिनांक- 12/08/2002 धारा- 147/148/149/323/307/302 भादवि (एक्स)ए 27 आर्म्स एक्ट नामजद.
- चौसा (पुरैनी)थाना कांड संख्या- 80/2002 दिनांक- 08/09/2002 धारा- 364/34 भादवि.
- चौसा थाना कांड संख्या- 86/2002 दिनांक- 09/11/2002 धारा-302/34/ भादवि 27 आर्म्स एक्ट.
- चौसा (पुरैनी) थाना कांड संख्या- 11/2004 दिनांक- 30/01/2004 धारा- 384/386/387/120बी भादवि नामजद.
- चौसा थाना कांड संख्या- 144/2014 दिनांक- 17/10/2014 धारा 302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट.
- ढोलबज्जा (कदवा) थाना कांड संख्या- 37/2017 दिनांक- 16/05/2017 धारा- 37बी (सी) भादवि उत्पाद अधिनियम.
- ढोलबज्जा (कदवा) थाना कांड संख्या- 14/2015 दिनांक- 07/09/2015 धारा- 341/323/504/27 आर्म्स एक्ट.