ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट
ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार मवि खैरपुर कदवा में, ज़िला पार्षद नंदनी सरकार के लगातार प्रयास से शुक्रवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भागलपुर के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा लोन शिविर लगाया गया. जहां छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
ज़िला पार्षद नंदनी सरकार ने कहा कि- जानकारी के अभाव में छात्र-छात्राएँ इस योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. इसलिए गाँव में शिविर लगवाकर छात्र-छात्राओं को जानकारी उपलब्ध कराई गई. शिविर में करीब 50 छात्र-छात्राओं ने शिक्षा लोन के लिए आवेदन भी जमा किए.
जिसमें कदवा के तीनों पंचायतों ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा, कदवा दियारा, खगड़ा, श्रीपुर व तेतरी पंचायतों के छात्र-छात्राओं शामिल हैं.
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भागलपुर के योजना एवं विकास विभाग सहायक प्रबंधक पल्लवी कुमारी ने कॉलेज के छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि- मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं का बल कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस योजना में स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता व कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ दिया जा रहा है. जानकारी के अभाव में छात्र-छात्राएं इस लाभ से वंचित रह जाते हैैं. वैसे छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षा ले रहे हैं, वे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत चार लाख रुपये तक का ऋण देने का प्रावधान है. पूर्व की योजना में थोड़ा सुधार किया गया है.
पहले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद छात्रों को बैंक परेशान करते थे. अब बिहार सरकार ने शिक्षा वित्त निगम प्रारंभ कर दिया है. जिसमें बैंकों का चक्कर भी समाप्त हो गया है. यहीं नहीं ब्याज दर भी कम देना पड़ता है. जिसमें शिक्षा ऋण लेने वाले लड़कों के लिए चार फीसद व लड़कियों के लिए केवल एक फीसद ब्याज देना होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि- अब इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं मिलने वाला लोन का गारंटर भी सरकार खुद बनती है. इस योजना के लाभ के लिए अब बार-बार कार्यालय की दौड़ भी नहीं लगानी पड़ती है. इस शिविर में निबंधन केंद्र के क्लर्क अब्दुल सलाम, दिलीप कुमार, ज़िला पार्षद प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, विकाश कुमार, मान्या पब्लिक स्कूल मिलन चौक कदवा के निदेशक मुकेश कुमार व प्रशांत कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.