


नवगछिया के कदवा ओपी प्रभारी के पद पर आशुतोष कुमार के योगदान के बाद अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. निवर्तमान थानाध्यक्ष नरेश कुमार को इंस्पेक्टर में प्रोन्नत होने के बाद उनका स्थानांतरण हो गया. कदवा ओपी प्रभारी को भूतपूर्व मुखिया अजय कुमार, सरपंच सुबोध मिश्र, रामदेव सिंह, राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल व श्रवण राय ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहां कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाना और अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना मेरी प्राथमिकता होगी. फरियादियों की शिकायत गंभीरता से सुनी जायेगी.

