


ढोलबज्जा: गुप्त सूचना के आधार पर कदवा ओपी थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह लक्ष्मीनियां कदवा में विश्वनाथ मंडल के बेटे छतीश मंडल के घर छापेमारी कर 18 लीटर देशी शराब समेत एक गैस सिलिंडर, दो हांडी़ व भट्ठी बरामद की है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां कदवा में छापेमारी कर शराब समेत बनाने वाली अन्य उपकरण बरामद किया गया है. वहीं पुलिस आने की भनक लगते हीं घर से धंधेबाज फरार हो गए थे.
